MID TERM ASSIGNMENT BY DHANANJAY


MID TERM ASSIGNMENT – WAYS OF READING
BY DHANANJAY

PROMPT NO . 1
I .
I am Aswathama and  I did not die

What lies beneath your lie
Doesn’t lie in the battle for truth .
I lost my father because of you .
I am Aswathama and I did not die.
O Krishna ! your victory based on lies,
You say it’s a battle of integrity,
But all I see is a battle for property .
Where all was in vain , all that valour ,
That honour ! that strategy !
He lost , my father entrapped like the great fool Hector .
Your Mahabharta stand on the pillar of
Dead bodies , screams and cries
But I, I am Aswathama and I did not die .

II .
मैं प्रेमचंद ,
सवाल हैं मेरे
गाढ़े नहीं साधारण से ।
क्या पिछली ईद भी लौटा हामिद
चीमटा लेकर साथ में ?
या हामिद जुनैद बन गया ,
एक खास मज़हब के कारण,
भारत माता की जय के कारण ,
दाढ़ी टोपी के कारण ,
ट्रैन के एक डब्बे में मारा गया ?
अगर मारा गया तो बता देना अमीना को
हामिद अब  नहीं आएगा ।
क्या ठाकुर का कुआँ
आज भी दलितों के लिए ,
दमितों के लिए ,
वंचितों के लिए प्रतिबंधित है ?
या आज उनको अपने काम के कारण
गौ माता के नाम के कारण
मारा जा रहा  है , और गाड़ियों में बांधकर
पुरे शहर में घुमाया जा रहा है  ?
क्या न्याय आज भी पंच परमेश्वर सी है
या जनता के आक्रोश को शांत करने को
किसी को फांसी दी जा रही है  ?
अगर सब ये हो रहा है ,
 तो बहुत खतरनाक है
और ये सवाल खतरे की घंटी है ।

PROMPT 5
1
LOVE OR HONOUR ?
 Love , what ?
Marriage ,where ?
Inter caste , no !
People will talk .
What would they think ?
Respect , Image , reputation !
What about these ?
Love , huh !
Love religion ,
Love caste , creed ,
If not than greed,
You dare love human.
You die like animal .

2
आसिफा हम शर्मिंदा हैं

1 .
 राम , बलराम ,सीताराम
मेरी आस्था नहीं है किसी में ,
नहीं है आस्था झंडो में डंडो में,
जिनका रंग भगवा और विचार घिनौने हों ,
जो बलात्कारियो को बचाने
सड़को पे निकले हों 
मैं तो नास्तिक हूँ ,
पर तुम ?
तुम्हारा तो मत ,आस्था , विश्वास इसी में है ।
तो बचा लो अपने झंडे को ,
बचा लो अपने राम को ,
और बचा लो मेरी आसिफा को ।

2 .

कश्मीर से कन्याकुमारी
गुजरात से मणिपुर
फैला है एक वेलवेट का कपडा
रंग बैगनी और गढ़े हैं पिले फूल
उसके हर कतरन से
निकलती है एक चीख
" मैं आसिफा हूँ ,
मेरा इल्ज़ाम क्या है ?"


PROMPT 10.

The new India ,where cow is safe but not you .

 


Comments